जिला मुख्यालय होशंगाबाद के पुलिस परेड ग्राउंड पर जिला स्तरीय मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया


होशंगाबाद जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड पर आज जिले के प्रभारी मंत्री श्री पीसी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। खुले आसमान में गुब्बारे छोड़े। इसके पश्चात मंत्री श्री शर्मा ने अपने संबोधन में प्रदेश वासियो को प्रदेश स्थापना की 64 वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का प्रदेश वासियों के नाम संदेश का वाचन किया। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि अब प्रदेश प्रगति के पथ पर चल रहा है।
    इस अवसर पर स्कूल छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमो की मनभावन प्रस्तुती दी गई। इसमें मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत बधाई नृत्य, वृक्षो की सुरक्षा नृत्य, आदिवासी नृत्य की प्रस्तुती ने दर्शको का मन मोह लिया। सांस्कृतिक  कार्यक्रमो में प्रथम स्थान प्राप्त एकलव्य विद्यालय बरगदा, द्वितीय स्थान स्प्रिगडेल हायर सेकेण्ड्री स्कूल एवं सर्वाइट स्कूल को तृतीय पुरस्कार से प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने पुलिस परेड ग्राउंड में उपस्थित जनसमूह को प्रदेश की समृद्धी एवं विकास की शपथ दिलाई। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियो को सम्मानित किया। विभिन्न खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने सांस्कृति कार्यक्रम में प्रस्तुती देने वाले  सभी समूह को दो-दो हजार रूपए की नगद राशि प्रदान की।
मंत्री श्री शर्मा ने एसएनजी स्कूल में किया दीप एप का लोकार्पण
    प्रभारी मंत्री श्री शर्मा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के समापन उपरांत एसएनजी स्कूल पहुँचे। मंत्री श्री शर्मा ने यहाँ पर जिला शिक्षा उत्थान कार्यक्रम नवाचार गतिविधि कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों की मानीटरिंग को प्रभावी बनाने हेतु एक टूल ऑनलाईन एप दीप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने ऑनलाईन रामपुर गुर्रा स्कूल के प्राचार्य, टीचर एवं विद्यार्थियों से चर्चा कर गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
मंत्री श्री शर्मा ने सेठानीघाट पर पहुँच कर माँ नर्मदा की पूजा अर्चना की
    प्रभारी मंत्री श्री शर्मा सेठानीघाट पर पहुँचे और यहाँ पर उन्होंने माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने आव्हान किया कि पूरे प्रदेश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करना है और इस कार्य में सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने प्लास्टिक कचरा से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए लोगो से प्लास्टिक मुक्त प्रदेश में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की।
 मंत्री श्री शर्मा ने पत्रकार वार्ता में होशंगाबाद जिले में हुए विकासकार्यो के साथ-साथ प्रदेश के विकास के लिए की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी
    प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता ली। इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने होशंगाबाद जिले की प्रमुख उपलब्धियों एवं अतिवृष्टि और बाढ़ से हुए नुकसान पर पत्रकारो को प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। मंत्री श्री शर्मा ने मीडिया से आग्रह किया कि वे प्रदेश के विकास में अपना सहयोग प्रदान करे।  मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर आरके मिश्रा, अपर आयुक्त आशकृत तिवारी, आईजी श्री राय, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत आदित्य सिंह, जनप्रतिनिधिगण श्री रामेश्वर नीखरा, सबिता दीवान शर्मा, ओम रघुवंशी, कपिल फौजदार, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण मौजूद थे।