राजगढ़ स्वच्छता अभियान 2020 के अंतर्गत राजगढ़ शहर में स्वच्छता अभियान जारी है रविवार को कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता की प्रेरणा से उनके साथ नगर के नागरिकजन ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया नगर के सभी 15 वार्डों में स्वच्छता के प्रभारी अधिकारी के साथ नगर पालिका आमला, जनप्रतिनिधि, पत्रकार गण, गणमान्य नागरिक, आम नागरिक सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया स्वच्छता की होड़ लगी थी सभी 15 वार्डों में बढ़-चढ़कर काम हुआ।
कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता ने पुराने बस स्टैंड के पास स्वच्छता अभियान में भाग लिया उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर कचरा एकत्र किया इस कार्य में अधिकारीगण, नागरिकगण ने उनका सहयोग किया इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि राजगढ़ को मध्य प्रदेश का स्वच्छ नगर बनाना है इसके लिए अभी तक हमें ना केवल जनप्रतिनिधि बल्कि आम नागरिकों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। नगर स्वच्छ रहेगा हमारा वातावरण स्वस्थ रहेगा पुरातात्विक नगर है इसे देखने बाहर के पर्यटक आएंगे इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे उन्होंने आम नागरिकों से अपील की सूखा कचरा और गीला कचरा प्रथक प्रथक एकत्र कर नगरपालिका की गाड़ी में डालना है उन्होंने सड़क पर कचरा ना फेंकने तथा अपने आसपास वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने की अपील शहर के नागरिकों से की।
राजगढ़ के सभी वार्डों में सामूहिक स्वच्छता अभियान