मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर प्रभारी मंत्री श्री अकील ने किया ध्वजारोहण


सीहोर सामान्?य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार शुक्रवार को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया।  जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउंड मंडी क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रभारी मंत्री ने मध्?यप्रदेश स्?थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गुब्बारे छोड़े एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया साथ ही उपस्थित अधिकारियों को राष्ट्रहित में सत्य, निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प दिलाया।
    जिले के स्?कूली छात्र-छात्राओं ने समारोह में विभिन्न प्रकार के रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राष्ट्रीयगान के बाद मध्यप्रदेश गान गाया गया। कार्यक्रम के दौरान गांधी जी के भजन (वैष्ण्व जन तो) की प्रस्तुति संगीतिका महाविद्यालय द्वारा दी गई। सेंट एन्स स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कत्थक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गया। समूह नृत्य में नूतन हा.से.सकूल, आक्सफोर्ड स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट उमावि, महारानी लक्ष्?मी बाई उच्?चतर माध्?यमिक कन्?या विद्यालय एवं आदिवासी लोकनृत्य में शासकीय जमोनिया टैंक छात्रावास ने भाग लिया जिसमें शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीहोर प्रथम, शासकीय जमोनिया टैंक द्वितीय एवं आक्सफोर्ड स्कूल तृतीय स्थान पर रहा तथा नूतन हा.से. स्कूल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रभारी मंत्री श्री अकील द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले समूहों को 10-10 हजार रुपये देने की घाषणा की। प्रभारी मंत्री द्वारा स्वंतत्रता दिवस पर की गई घोषणाओं के चैकों का भी वितरण किया गया।  


    इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, श्री रमेश सक्सेना, श्री राजीव गुजराती सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में सलकनपुर मेले की व्यवस्थाओं में लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए।