कुण्डालिया डेम बनेगा पर्यटन हब,बिछेगा सडक़ो का जाल- मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह


राजगढ़ मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कुण्डालिया डेम क्षेत्र के ग्राम सिरपोई में 9.97 करोड लागत के निर्माण कार्यो का विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने डूब क्षेत्र में आए ग्रामों के ग्रामवासियों को आवासीय भूमि के पट्टे वितरित किये। उन्होंने इस दौरान बताया कि कुण्डालिया क्षेत्र के लोगों को पर्यटन से रोजगार मिले इस बात को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विकास विभाग के सहयोग से यहॉ ग्रामीण टूरिज्म हब बनाया जावेगा। उन्होंने कहा इस रोड के साथ अन्य रोड भी बनाकर इस क्षेत्र में सडको का जाल बिछाया जावेगा।
    कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री प्रियवृत सिंह कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता को आवागमन की सुविधा हो। रोजगार बढ़े इस बात पर सरकार विशेष जोर दे रही है। मेरा प्रयास है कि इस क्षेत्र गॉवों को आपस में जोडने के लिए जो सडक पुलियों, पुल की आवश्यकता है उसे पूरा किया जावे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह शिलान्यास किए गए हैं। इस सडक के बन जाने पर इस क्षेत्र का नलखेडा से सीधा सम्पर्क हो जावेगा। साथ ही अन्य ग्रामों की जो मॉग थी उसके अनुसार पुलियों का निमाण भी किया जावेगा। उन्होंने कहा कि 66 करोड का प्रस्ताव शीघ्र ही स्वीकृत होगा। इससे इस डेम के पास पर्यटको का आकर्षित करने के उद्देश्य से संसाधन उत्पन्न किये जायेगें जिसमें पार्क वाटर स्पोर्ट आदि शामिल रहेंगे।
    कार्यक्रम जीरापुर जनपद अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र पुरोहित जनपद खिलचीपुर श्री जगदीश दांगी के अलावा श्री जशवंत गुर्जर एडवोकेड श्री श्याम प्रकाश सहित अन्य जन ने विचार व्यक्त किये इस दौरान परियोजना संचालक कुण्डालिया डेम श्री ए.के. उपमन्यू, अतिरिक्त परियोजना  संचालक श्री ए.के. गुप्ता, परियोजना प्रबंधक श्री एम.के. सर्राफ, सहायक प्रबंधक श्री विनय सहाय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री अशोक पांडे परियोजना प्रबंधक जे.एस. रणावत सुशंकर विश्वास ठेकेदार श्री शिवहरे ठेकेदार व सरपंच ग्राम पंचायत सिरपोई श्री शकील खॉ राम प्रसाद दांगी आदि उपस्थित रहे।
    कार्यक्रम के दौरान 351 किसानों को जीरापुर में भूखण्ड दिए गए जिनमें कायथा के 72, लक्ष्मीपूरा के 13, सिरपोई के 177, पथरिया के 46, कालाखेडा के 21, बडलादा के 19, व कालापीपल के 3 परिवारों को मिलाकर 351 भूखण्ड आवंटित किये गए।